मिलिए सोनम पार्ट-2 से... प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, रची मौत की खौफनाक साजिश
अलीगढ़, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के नगला हिमाचल गांव में रहने वाले ट्रक चालक ऋषि कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। हैरानी की बात यह है कि प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि ऋषि का रिश्ते का चचेरा भाई था। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
पुलिस ने 17 जून की रात को हुई इस हत्या का खुलासा कर दिया है। पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि प्रेमी की तलाश जारी है। जांच में पता चला कि पत्नी का अपने पति के चचेरे भाई के साथ शादी से पहले से ही प्रेम संबंध था।
क्या थी पूरी घटना?
गंगीरी थाना क्षेत्र के नगला हिमाचल गांव में 30 वर्षीय ऋषि कुमार की 17 जून की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। अगली सुबह, 18 जून को उसका शव गांव में अपने चाचा के घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। ऋषि के गले के पास कान के नीचे गोली मारी गई थी, और उसके शरीर पर एक अंगोछा लपेटा हुआ था। पत्नी ललिता ने पुलिस को तहरीर देकर दावा किया कि गांव के एक व्यक्ति ने मोबाइल चोरी के शक में ऋषि से झगड़ा किया था, और उसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी।
जांच में खुला प्रेम संबंध का राज
19 जून को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन पुलिस की गहन जांच में ललिता के प्रेम संबंधों की कहानी सामने आई। पता चला कि ललिता का अपने पति के चचेरे भाई के साथ शादी से पहले से ही प्रेम था। शादी न हो पाने के बावजूद, दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इस बात की जानकारी ऋषि को भी हो गई थी। सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि हत्या की साजिश ललिता और उसके प्रेमी ने मिलकर रची थी। पुलिस इस आधार पर आगे की जांच कर रही है।
पत्नी ने सुनाई थी झूठी कहानी
ललिता ने पुलिस को बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं था। घटना की रात, दस्त की शिकायत होने पर ऋषि उसे रात करीब 11:30 बजे अपने चाचा सौदान सिंह के घर छोड़ने गया था। वह अपनी आठ महीने की बेटी को भी साथ ले गई थी। लेकिन बाद में उसने तहरीर में गांव के एक व्यक्ति पर मोबाइल चोरी के विवाद में हत्या का आरोप लगाया, जो जांच में झूठा निकला।
परिवार का बुरा हाल
ऋषि के परिजनों के अनुसार, वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। मंझले भाई सोनू की शादी नहीं हुई है, जबकि सबसे छोटे भाई राहुल की शादी हो चुकी है। उनके माता-पिता का निधन कई साल पहले हो गया था। ऋषि और सोनू अपनी जमीन बेच चुके थे। तीनों भाई ट्रक चालक थे। ऋषि हरियाणा में ट्रक चलाता था और चाचा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिन पहले गांव आया था। पति के बाहर रहने के दौरान ललिता अपने मायके में रहती थी। कुछ ग्रामीण इस हत्या को अवैध संबंधों से जोड़ रहे थे।
पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई। शव को देर शाम गांव लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच, ऋषि के दोनों भाई भी गांव पहुंच गए थे। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ेः Vande Bharat News: भाजपा विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप, यात्री को पीट-पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला
