डंफर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गोंडा में हुआ हादसा, घटना से परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: गोंडा उतरौला मार्ग पर धनौली बाजार के समीप सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार डंफर ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव के रहने वाले अंकुर तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌ परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली नगर मे तहरीर दी है। 

मोतीगंज थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव के रहने वाले राजितराम के मुताबिक उनका बेटा अंकुर तिवारी सोमवार की सुबह बाइक लेकर गोंडा मुख्यालय जा रहा था। रास्ते में धनौली बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर लगने से अंकुर डंफर की चपेट मे आ गया और गंभीर रूप ‌से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं, हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। घटना से परिवार में कोहराम मचा है‌ और गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌।  प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर डंफर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है‌।

ये भी पढ़े : लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोप में युवक गोंडा से गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित समाचार