इटावा : ग्रामीणों ने जाति छिपाने पर कथावाचक को बेरहमी से पीटा, सिर मुंडवाया-माफी मंगाकर गांव से भगाया 

इटावा : ग्रामीणों ने जाति छिपाने पर कथावाचक को बेरहमी से पीटा, सिर मुंडवाया-माफी मंगाकर गांव से भगाया 

विवाद का वीडियो वायरल होने पर हंगामा, कथावाचक के साथ हिंसक-अपमानजनक घटना से हर कोई हैरान

अमृत विचार, इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दांदरपुर गांव में कुछ लोगों ने कथवाचक के साथ बदसलूकी की सारी हदें पार कर डालीं। उनका सिर मुंडाया। मारपीट की। वायरल वीडियों के आधार पर और भी तमाम तरह से अपमानित करने का आरोप है। इस वीडियो पर हंगामा खड़ा हो गया। सपा सांसद और विधायक ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग उठाई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्षेत्र गांव दांदरपुर में भागवतार्या के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता करने की पराकाष्ठा पार कर दी। उनका सिर मुंडवाकर महिला के पैरों में नाक रगड़वाकर गांव मारपीट कर भगा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा सांसद, विधायक  व अन्य नेताओं के साथ सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग रखी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया और चार को गिरफ्तार कर लिया है। आपका अपना अखबार अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

घटना बेवर क्षेत्र के दांदरपुर गांव की है। गांव के मंदिर में 21 से 27 जून तक भागवत कथा का आयोजन तय हुआ था। जय प्रकाश तिवारी परीक्षित हैं। बताते हैं कि भागवत के लिये अछल्दा औरैया के संत कुमार यादव को बुलाया गया था। कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, लेकिन रविवार की शाम कथावाचक की जाति को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। कुछ ग्रामीणों ने कथावाचक पर अपनी जाति छिपाने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। 

आरोप है कि इसके बाद आयोजकों ने गांव वालों के साथ मिलकर भागवताचार्य और उनके साथियों के साथ मारपीट की। इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो अपमान के दूसरे तरीके आजमाए। आरोप है कि कथावाचक का सिर मुंडवाकर, जमीन पर नाक रगड़वाई। पैरों में डालकर माफी भी मंगवाई। इस बीच किसी ने ये अपमानजनक कारनामे का वीडियो बना लिया, जिसके वायरल होने पर बवंडर खड़ा हो गया। सोमवार सपा सांसद जितेंद्र दोहरे, विधायक राघवेंद्र गौतम पीड़ितों के साथ एसएसपी से मिले और कार्रवाई की मांग रखी। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने फौरन ही स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। 

पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि यादव बिरादरी से होने के कारण उनका अपमान किया गया है। जबकि उन्होंने कथा से पहले ही अपना नाम बताया था। ग्रामीणों का दावा है कि तलाशी में भागवताचार्य के पास दो आधार कार्ड मिले। एक आधार में उनका पता अछल्दा औरैया लिखा है, और नाम मुकट मणी अग्निहोत्री। जबकि दूसरे आधार में मुकुट सिंह लिखा है और पता निबाड़ी कला इटावा दर्शाया गया। इस विवाद के बीच गांव में कथा जारी रही। ग्रामीणों ने जसवंतनगर के धनुआखेउ़ा से भागवताचार्य सुखदेव मिश्रा को बुलाकर रविवार व सोमवार को कथा कराई। 

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भागवाचार्य के बाल मुंडवाकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें आशीष तिवारी, उत्तम अवस्थी, प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे, सयश कुमार दुबे, निक्की अवस्थी शामिल हैं। उधर, घटना के विरोध में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के अध्यक्ष डॉ. शिवराज सिंह यादव ने एसएसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कथावाचक संत सिंह यादव अपमानजनक व्यवहार किया गया है। वो काफी कष्टदायी है। इस मामले में इस दौरान यादव महासभा के संरक्षक रामनाथ सिंह यादव पूर्व इंस्पेक्टर, प्रमुख महासचिव डा. रामनरेश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वृजेश यादव एड. योगेश यादव, संरक्षक जगदीश यादव सहित बहुत सारे पदाधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : चक्रतीर्थ नहीं बना पर बदसूरती में अव्वल धनोखर तालाब