बदायूं: सेंधमारी करने वाले दो चोर गिरफ्तार...चोरी का माल भी बरामद
उस्मानपुर, अमृत विचार। जरीफनगर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया। चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किया गया माल बरामद किया है। दोनों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
थाना जरीफनगर क्षेत्र की नगर पंचायत दहगवां निवासी विट्टन गुप्ता उर्फ दिनेश कुमार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी रिश्तेदारी में कोलकाता गए थे। चोरों ने 19 जून की रात उनके घर का ताला तोड़ा। अलमारी से एक अंगूठी, चांदी के दो सिक्के, बच्चों की स्टील की तीन गुल्लक जिसमें पांच हजार रुपये थे चोरी कर ली थी। विट्टन गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। विवेचना के बाद दहगवां निवासी दुष्यंत गुप्ता उर्फ हीका पुत्र डालचंद्र गुप्ता और शेखर पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा के नाम सामने आए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके निशानदेही पर चोरी किए गए 4075 रुपये, सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के व नल का लोहे का हत्था बरामद कर लिया। गिरफ्तारी करने वालों में उपनिरीक्षक भूप सिंह, कांस्टेबिल मनोज कुमार, नरेश कुमार, अंकित कुमार, प्रदीप कुमार, प्रियंका शर्मा रहे।
