बाराबंकी : भू-माफिया ने 9 साल में बदल दिया जमीन का स्वामी 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : शहर कोतवाली क्षेत्र में गोण्डा के एक व्यक्ति के साथ जमीन काे लेकर धोखाधड़ी हुई है। नौ साल पहले खरीदी गई जमीन पर किसी और का निर्माण होता मिला। बात कब्जेदारी की हुई तो उसे भू माफिया ने धमकी दी है।  

गोण्डा जिला थाना खोडारे में केशवनगर ग्रांट पूर्वी के रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र कामता प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2016 में ग्राम खसपरिया स्थित गाटा संख्या 291, रकबा 74.32 वर्ग मीटर का प्लॉट अब्लेजस्पर डेवलपर्स के डायरेक्टर अतुल कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार से खरीदा गया था। इस खरीद के पश्चात दाखिल खारिज की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई लेकिन जब दिनेश कुमार 20 जून को मौके पर जाकर प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करने पहुँचे, तो उन्हें वहाँ किसी और का निर्माण कार्य होता मिला।

पीड़ित ने विरोध करते हुए विक्रेता से संपर्क किया, तो उसे न केवल अपशब्द कहे गए, बल्कि गंभीर जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोपी ने खुलेआम स्वीकार किया कि वह भू-माफिया है, उसके ऊपर 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और अभी हाल ही में जेल से बाहर आया है। आरोप है कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उक्त प्लॉट को किसी अन्य व्यक्ति को रजिस्ट्री करवा दिया और पीड़ित का पैसा हड़प लिया। इस पूरे मामले में दिनेश कुमार ने गवाह रंजय कुमार सिंह पर भी मिलीभगत और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:-प्रेमी के संग रफुच्चकर हुई तीन बच्चों की मां : पत्नी की तलाश में भटक रहा पति

संबंधित समाचार