Bareilly: बदमाशों ने बंधक बनाकर महिला और बेटी का किया अपहरण
बरेली, अमृत विचार। सर्वोदयनगर में तीन हथियारबंद बदमाश एक घर में घुस गए और युवक को मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद युवक की पत्नी और डेढ़ साल की बेटी को जबरन ले गए। युवक ने थाना सीबीगंज में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर पीड़ित ने एडीजी रमित शर्मा से शिकायत की। एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने 14 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सर्वोदयनगर निवासी युवक के मुताबिक 16 जून को रात में 1 बजे तमंचों के साथ तीन बदमाश उनके घर में घुसे और उनकी पत्नी के सीने पर तमंचा तान दिया और उसे बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पत्नी और डेढ़ वर्ष की बेटी को जबरन ले गए। शोर शराबा होने पर पड़ोसियों ने उसे कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद उसने पत्नी और बेटी को कई जगह तलाश किया, लेकिन दोनों नहीं मिले।
उसने थाना सीबीगंज में तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही पत्नी व बेटी को तलाश किया। वह थाने पर कई बार गया, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। थाना पुलिस उसे आश्वासन देकर वापस कर देती थी। इसके बाद उसने एडीजी से शिकायत की तो 14 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की।
