शाहजहांपुर: कमीशनखोरी...ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से फिरा सरकार की मंशा पर पानी
मीरानपुर कटरा, अमृत विचार। बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर सरकार के करोड़ों रुपयों पर पानी फेर दिया है। सरकार ने जनता को असुविधा से बचाने के लिए गर्मी के मौसम से पहले ही करोड़ों रुपये खर्च कर जर्जर बंच केबल बदलवाने का आदेश दिया, लेकिन कमीशनखोरी के चलते अधिकारियों ने ठेकेदारों को अभयदान दे दिया।
ठेकेदारों ने मानक के विपरीत घटिया गुणवत्ता बाले केबल लगाए जिन्हें विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आखें मूंदकर पास कर दिया। उसका नतीजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन ब्लैक आउट का सामना करना पड़ रहा है। इनमें भी सबसे अधिक इस्लामनगर फीडर की जनता परेशान है । हर दिन औसतन 7-8 घंटे का ब्लैक आउट होता ही है और कभी कभी तो सारी रात ही यूँ निकल जाती है लेकिन मजाल है कि किसी उच्च अधिकारी के कान पर जूं तक रेंगी हो ।
किसी उच्च अधिकारी ने यह पूछने की हिम्मत भी की हो कि नए बंच केबल इतनी जल्दी कैसे जर्जर हो गए ? उच्च अधिकारियों की कुंभकरणीय नींद और स्थानीय अधिकारियों की कमीशनखोरी के बीच जनता पिस रही है लेकिन जन प्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक कहीं कोई पुरसाने हाल नहीं है। रो धो कर 4-6 विद्युत सप्लाई मिल जाती है। बस मे गुजारा करने को जनता मजबूर है।
ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: दहेज हत्या में पति और ससुर गिरफ्तार..लटका मिला था महिला का शव
