Lucknow News: स्कूलों में बनेंगे 416 ICT लैब और 759 स्मार्ट क्लास, राज्य सरकार ने जारी किए 43.28 करोड़ रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजकीय एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में 416 आईसीटी लैब एवं 759 स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाएंगे। इस कार्य को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। राज्य सरकार ने इन दोनों कार्ययोजनाओं को पूरा करने के लिए 43.28 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। इसमें आईटीसी (इंफॉर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नालॉजी यानि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) लैब या प्रयोगशालाओं के मद में 17.67 करोड़ रुपये तथा स्मार्ट क्लास के मद में 18.21 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा 100 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए पहली बार 6.40 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई है।

वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (समग्र शिक्षा) विष्णु कांत पाण्डेय ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए अलग से 24.73 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। कुल 471 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब के लिए 20.94 करोड रुपये तथा 158 माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिए लगभग चार करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

यह भी पढ़ेः BBAU: पीजी प्रवेश की जारी हुई काउंसलिंग की समय-सारणी, तीन चरणों में होगा दाखिला, जानें कब शुरू होंगी कक्षाएं

संबंधित समाचार