लखीमपुर खीरी: सांप के काटने से चार साल के मासूम समेत दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से एक चार साल बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। इससे मृतकों के घर में चीख पुकार मची हुई है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिए हैं।
   
थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव अदलिशपुर निवासी कपिल का चार वर्षीय बेटा अर्पित सोमवार की रात घर के अंदर सो रहा था। इसी बीच उसके पैर में किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। अर्पित ने पैर में कुछ काटने की बात घरवालों को रात में ही बताई। परिजन अर्पित को पहले भर्राटा गांव में झाड़-फूंक कराने ले गए। इसी बीच उसकी हालत अधिक बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया। 

दूसरी घटना कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव हरिहरा में हुई। गांव निवासी महादेव (50) सोमवार की शाम करीब छह बजे अपने खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में सांप ने डस लिया। परिजन महादेव को लेकर शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर महादेव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं।

संबंधित समाचार