लखीमपुर खीरी: तालाब में डूबकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संसारपुर, अमृत विचार। थाना मैलानी की ग्राम पंचायत रामपुर ग्रंट डाटपुर के मजरा मछोहा में गांव के बाहर तालाब के पास खेल रहे किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन जब तक उसे पानी से बाहर निकालते। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गांव मछोहा निवासी छैलबिहारी का  पुत्र अंकुश कुमार (11) अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर तालाब के पास खेल रहा था। परिजनों के मुताबिक कुछ महीने पहले मार्ग पर खड़ंजा लगाने के लिए मिट्टी निकाली गई थी, जिससे बच्चे का पैर फिसल गया और वह रपटकर तालाब में जा गिरा। पानी अधिक होने के कारण वह डूबने लगा। साथ में खेल रहे बच्चों का शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने तालाब में कूदकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया।

सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उसे तालाब के बाहर निकालकर संसारपुर कस्बे के निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
मृतक अंकुश कुमार दो बहन एक भाई में सबसे बड़ा था। घर की माली स्थिति ठीक न होने के कारण पिता मजदूरी कर परिवार चलाता है। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संसारपुर मोहित पुंडीर ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार