पीलीभीत: चार किलोमीटर दूर स्कूल का विलय, अब कैसे जाएंगे बच्चे
पूरनपुर, अमृत विचार। प्राथमिक स्कूल रसूलपुर पचपुखरा के बच्चों को चार किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। खेत से होकर बच्चों के स्कूल तक पहुंचने में खतरा हैं। अभिभावकों ने एसडीएम को पत्र देकर गांव के स्कूल में ही शिक्षण कार्य कराने की मांग की है।
बता दें कि तहसील क्षेत्र के गांव घाटमपुर के मौजा रसूलपुर पचपुखरा में प्राथमिक विद्यालय है। बच्चों की संख्या पचास से कम होने पर इस प्राथमिक स्कूल का विलय पड़ोस के गांव घाटमपुर में कर दिया गया। मंगलवार सुबह जब अभिभावकों को इसकी जानकारी लगी तो उनमें नाराजगी पनप गई। कई अभिभावक तहसील पहुंचे और एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि रसूलपुर पचपुखरा से दूसरे स्कूल की दूरी करीब चार किमी है। बच्चों को हाईवे पार करने के बाद खेतों से गुजर कर स्कूल तक पहुंचाना पड़ेगा। इससे सड़क हादसे के अलावा वन्यजीवों से भी खतरा बना रहेगा।
गांव में ही स्कूल बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा था। समस्याओं के चलते गांव के बच्चे चार किमी दूर मौजूद विद्यालय में जाने में असमर्थ हैं। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। अभिभावकों ने गांव में मौजूद विद्यालय संचालित कराए जाने की मांग की। इस मौके पर इंद्रजीत कौर, हरदीप कौर, मनजीत कौर, दलबीर कौर, लखविंदर कौर , गुरविंदर सिंह आदि अभिभावक मौजूद रहे।
