लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर पड़ोसी भाइयों का हमला, भांजी की फूटी नाक
लखनऊ, अमृत विचार : हुसैनगंज इलाके में दुकान की सीढ़ी पर जमी मिट्टी पर पानी डालने के विवाद में पड़ोसी भाइयों ने चप्पल व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पर आरोपी ने ईंट से वार किया। जिसमें उनकी भांजी की नाक फट गयी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चिनहट में बिजली का तार काटने का आरोप लगा कर पड़ोसियों ने गर्भवती महिला व पति को बेरहमी से पीटा। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जय नारायण रोड निवासी पंकज गुप्ता चप्पल की दुकान चलाते हैं। सोमवार को वह दुकान की सीढ़ी पर जमी मिट्टी को पानी डाल कर साफ कर रहे थे। इस बीच पड़ोसी अकील उर्फ राजू, तालिब, गुड्डू, फैसल और उनकी मां रिजवाना ने पानी डालने पर गाली गलौज की। पंकज के एतराज जताने पर आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। चीख-पुकार सुन कर भांजी परी बीच बचाव करने लगी। इस बीच अकील ने ईंट से व्यापारी पर हमला किया। जिसमें ईंट पंकज की भांजी परी की नाक पर लगी। खून से लथपथ परी बेसुध होकर गिर पड़ी।
घटना के बाद आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। परिजन ने आनन-फानन में घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित पंकज ने घटना की सूचना हुसैनगंज कोतवाली में की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अकील, तालिब, गुड्डू, फैसल व रिजवाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी अबू तालिब, वकील उर्फ गुड्डुू व फैसल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, चिनहट हरदासीखेड़ा निवासी गर्भवती किरन देवी के पड़ोस में शरीफुन परिवार संग रहती है। रविवार की शाम शरीफुन ने किरन पर बिजली का तार काटने का आरोप लगाया। इस पर आरोपी के बेटे मतलूब, मदारबख्श व बहू शकीना ने घर में घुसकर किरन व पति रमेश को बुरी तरह से पीटा। पिटाई से किरन बेहोश हो गयी। एंबुलेंस की मदद से घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- हेलो मैं स्टेशन मास्टर, डिरेल हुई वाराणसी एक्सप्रेस
