Lucknow University कर्मचारी परिषद महामंत्री की जांच करेगा तीन सदस्यीय दल, whatsapp group पर मैसेज वायरल करने का मामला
लखनऊ, अमृत विचार: योग दिवस तैयारियों को लेकर हुई बैठक से संबंधित एक संदेश को कर्मचारियों के ह्वाट्सएप ग्रुप पर डालने को लेकर चर्चा में रहे लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के महामंत्री की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। इसके लिए कुलपति की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. राममिलन ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद जांच कमेटी बनाई गई है।
मामला लखनऊ विश्वविद्यालय में योग दिवस की तैयारियों को लेकर 19 जून को आहूत बैठक से जुड़ा है। जिसमें कर्मचारी परिषद के महामंत्री ने एक संदेश ह्वाट्सएप गुप में डाला जो काफी चर्चा में रहा है। संदेश में लिखा गया है कि बैठक में एक शिक्षक ने पूछा कि योग दिवस पर टीशर्ट भी मिलेगा क्या। इसके जबाव में कहा गया जूता भी मिलेगा। हालांकि जिस शिक्षक ने सवाल किया और जिसने जबाव दिया दोनों ही इस प्रकरण से पल्ला झाड़ चुके हैं। लेकिन इस घटना को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने वाले कर्मचारी के खिलाफ जांच समिति बना दी गई है। जांच समिति में विधिक निदेशक प्रो. आनन्द विश्वकर्मा, अंग्रेजी विभाग के प्रो. एएन प्रसाद और सहायक कुलसचिव हरिओम कुमार को शामिल किया गया है।
