रामपुर: पति को छोड़ युवक संग लिव इन में रही...प्रेमी छोड़कर भागा तो बोली 'मेरी शादी करवाओ'
रामपुर,अमृत विचार। 20 वर्षीय युवक के साथ विवाह की जिद पर अड़ी उसकी 40 वर्षीय प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई। उसने पुलिस को तहरीर सौंपी। महिला काफी समय से पति को छोड़ प्रेमी के साथ लिवइन में रह रही थी। अब जब प्रेमी छोड़कर भाग गया तो शादी की मांग पर अड़ी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 40 वर्षीय विवाहिता अपने पति से अलग रह रही है। साथ ही वह क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण भी करती है। करीब दस माह पूर्व उसका शहजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों के एक ही फैक्ट्री में मजदूरी करने की वजह से धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ गया। एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए दोनों बिना विवाह के साथ भी रहने लगे। मगर करीब चार दिन पूर्व अचानक प्रेमी-प्रेमिका को छोड़कर भाग गया।
प्रेमिका-प्रेमी को तलाशते हुए उसके घर पहुंच गई। वहां उसने प्रेमी को उसे सौंपे जाने को लेकर खूब हंगामा किया। मगर प्रेमी के परिजनों ने उसकी एक न सुनी और डांट डपटकर भगा दिया। इसी बीच मंगलवार की सुबह प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई। यहां उसने पुलिस को तहरीर सौंपी। प्रेमी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि महिला ने प्रेमी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहरीर सौंपी है। दोनों में उम्र का भी कुछ प्रकरण चल रहा है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
