Lucknow News: दुकानदार से मारपीट के बाद घर पहुंचा मजदूर, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गोसाईंगंज/लखनऊ, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के सुरियामऊ गांव में बुधवार को एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके घर के अंदर पड़ा मिला। शरीर पर चोट के निशान थे। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
गोसाईगंज के सुरियामऊ गांव के रहने वाले रमेश (22) का शव बुधवार को घर में पड़ा मिला। उसके मत्थे और कंधे पर चोट के निशान थे। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह रमेश गांव में ही एक किराने की दुकान पर सामान खरीदने गया था। वहां किसी बात को लेकर दुकानदार से कुछ विवाद हो गया था।
आरोप है कि इसी बात को लेकर दुकानदार के बेटे अमन और रमेश में मारपीट हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी।पुलिस के पहुंचने पर विवाद शांत हो गया था और रमेश अपने घर चला गया।
