यूपी के सहारनपुर में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार; फायरिंग करते हुये कर रहे थे भागने का प्रयास
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को बताया कि बीती देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान कोलकी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने हरियाणा की ओर से आ रही बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया जिस पर तीन बदमाशाें ने पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में खजूरी अकबर रोड पर एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी अन्धेरे का लाभ लेकर फरार हो गये। घायल अभियुक्त की पहचान अरमान उर्फ सिप्पी ( सिरसा) के रूप में हुई हैं। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
फरार बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए काॅम्बिग की जा रही है। तिवारी ने बताया कि घायल अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर चार जिन्दा खोखा कारतूस, 32 बोर बरामद हुये हैं। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पंजाब व हरियाणा में रंगदारी व एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़े : बाराबंकी में अंडरपास पर नहीं स्पीड ब्रेकर, हो रहे हादसे : दो कारों की टक्कर में टला हादसा
