पीलीभीत : भाजपा नेत्री ने हजारा पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप
वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की दी चेतावनी
पूरनपुर, अमृत विचार। जमीन को लेकर चल रहे विवाद के निस्तारण के लिए पुलिस के बुलाने पर भाजपा नेत्री थाने पहुंची। आरोप है कि थाने में पुलिसकर्मियो ने गाली गलौज कर अभद्रता की। झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। भाजपा नेत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मिलकर मामले की शिकायत की है।
थाना हजारा क्षेत्र के गांव सिद्धनगर की रहने वाली नीरज मिश्रा पत्नी राजेश मिश्रा भाजपा रामनगर मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष और पूर्व प्रधान हैं। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। इसमें भाजपा नेत्री नीरज मिश्रा ने बताया कि उनके पति ने गांव के ही श्याम शर्मा पुत्र प्रकाश चंद्र शर्मा की चार एकड़ जमीन चार वर्षों के लिए ठेके पर ली है। पिछले तीन वर्षों से वह उस जमीन पर गन्ने की खेती करती चली आ रही हैं। वर्तमान में भी खेत में गन्ने की फसल खड़ी है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने दबंगई के बल पर उनकी जमीन में खड़ी फसल ट्रैक्टर से जोत दी। इसको लेकर शनिवार को नीरज मिश्रा ने पूरनपुर में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी। इस मामले के निस्तारण के लिए 6 जुलाई को उन्हें पुलिस ने थाने बुलाया। भाजपा नेत्री कुछ लोगों के साथ थाने पहुंची। आरोप है कि हजारा पुलिस ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। झूठा मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें पूरे प्रकरण को दोहराते हुए न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है। वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मची रही।
शिकायत के निस्तारण के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। सभी का सम्मान किया गया। शिकायतकर्ता को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है। लगाया गए आरोप सरासर गलत है। - अमित कुमार, थानाध्यक्ष हजारा।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत : पिकअप की टक्कर से पलटा श्रमिकों से भरा टेम्पो, एक की मौत
