रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत, तीन गंभीर
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से कार सवार दंपति और उनके मासूम बेटे की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गुरूग्राम के राठीवास निवासी अभिषेक (28) अपनी पत्नी पूजा (26) और चार साल के बेटे निशांत तथा दूसरे परिवार के सदस्य सुमित, उनकी पत्नी कविता और तीन साल की बेटी के साथ गुरूग्राम से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
श्रृद्धालुओं की कार बीती देर रात दिल्ली-देहरादून हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप ओवरटेक करते हुए ट्रक मे पीछे से जा घुसी। टोलकर्मियों का कहना है कि यह हादसा इतना जबदरस्त था कि कार के परखच्चे उड गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।
टोल प्लाजा पर कार्यरत टोल कर्मियों तथा पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। इस हादसे मे अभिषेक, पूजा और निशांत की मौत हो गई जबकि सुमित, कविता और तीन साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला चिकित्सालय से उक्त तीनो घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।
यह भी पढ़ें:-अहमदाबाद विमान दुर्घटना का जल्द खुलेगा राज? जांच टीम ने विमानन मंत्रालय को सौंपी प्राइमरी रिपोर्ट
