दामाद व परिचित संग पी शराब, बाइक से गिरने पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप : मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
अमृत विचार, लखनऊ : सिलेंडर में गैस भरवाने निकली महिला चोटिल हालत में निगोहां थाने पहुंची। पुलिस से बताया कि रिश्ते के दामाद और परिचित किशोर ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। बयान में विरोधाभास व मुंह से दुर्गंध आने पर पुलिस को कुछ शक हुआ। पुलिस ने तहरीर देकर जांच की तो मामला गलत निकला। सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि पहले उसने दोनों आरोपियों संग शराब पी। फिर मारपीट होने पर थाने में सामूहिक दुष्कर्म का रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गई। पुलिस ने तीनों पर मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि महिला ने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे वह रिश्ते के दामाद और किशोर के साथ बाइक से बाजार में घरेलू सिलेंडर में गैस भरवाने आई थी। गैस रिफिलिंग नहीं होने पर महिला ने सिधौली मोड़ पर स्थित दुकान से शराब खरीदी। प्लॉट में तीनों ने शराब पी फिर बाइक पर बैठ कर घर जाने लगे। रास्ते में लवल रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक महिला चलती बाइक से गिर गई। चोट आने पर महिला का दोनों से विवाद हो गया और मारपीट हुई। इसी बात से नाराज होकर महिला निगोहां थाने पहुंची और झूठी सूचना दे दी। एसओ अनुज तिवारी ने बताया कि महिला के रिश्ते में दामाद व किशोर पर शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में रंजिशन चली गोली, युवक के कंधें में धंसी Bullet : घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल
