बदायूं: आरटीई के तहत 964 बच्चों को अब तक नहीं मिला प्रवेश, 92 निजी स्कूलों को नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत चयनित 2920 बच्चों में से 964 बच्चों को अब तक प्रवेश नहीं मिल सका है। जिले के 92 निजी स्कूलों ने इन बच्चों का अभी तक दाखिला नहीं किया है, जिससे उनका डाटा भी आरटीई पोर्टल पर फीड नहीं हो सका है। इस लापरवाही पर बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने संबंधित स्कूल संचालकों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि समय रहते बच्चों का प्रवेश और डाटा फीडिंग नहीं हुई तो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

प्रवेश और डाटा फीडिंग की समयसीमा पार हो चुकी है।आरटीई के तहत कक्षा 1 या पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में 2920 बच्चों का चयन किया गया था। इनमें से 283 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में इन बच्चों का आवंटन किया गया। स्कूलों को 10 अप्रैल तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी थी और 20 मई तक डाटा पोर्टल पर फीड करना था,लेकिन 92 स्कूलों ने 964 बच्चों का अभी तक प्रवेश नहीं लिया, जिससे उनका रिकॉर्ड आरटीई पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका।

आरटीई प्रक्रिया की समयरेखा
चरण              विवरण
दिसंबर 2024 आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
मार्च 2025     चार चरणों में स्कूल आवंटन

10 अप्रैल 2025 अंतिम तिथि: बच्चों का स्कूल में प्रवेश
20 मई 2025 अंतिम तिथि: डाटा पोर्टल पर अपलोड

बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरटीई के तहत चयनित बच्चों का कुछ स्कूलों ने अब तक प्रवेश नहीं लिया है। इस कारण उनका डाटा पोर्टल पर फीड नहीं हो सका है। ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार