UP : राज्य के 22 PCS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, बने IAS

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने 22 पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए आईएएस बनाया है। इनमें वर्ष 2008 व 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के क्रम में यहां नियुक्ति विभाग ने भी पदोन्नति आदेश जारी कर दिया। इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान दिया गया है।

नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार की ओर से जारी आदेश में यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जय नाथ यादव, मुरादाबाद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, सदस्य वक्फ न्यायधिकरण लखनऊ राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद रण विजय सिंह को आइएएस काडर में पदोन्नति मिली है।

इसी क्रम में अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि तथा अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला दयानंद प्रसाद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ व विवेक कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक मंडी परिषद सचिन कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हाथरस बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वाराणसी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार, उप निदेशक मंडी योगेंद्र कुमार और अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय नीलम को वरिष्ठ वेतनमान में तुरंत कार्यभार संभालने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

संबंधित समाचार