तमंचे के बल पर यौन शौषण: युवती का आरोप जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का बना रहे दवाब, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी युवती ने पिहानी कस्बे निवासी एक युवक पर तमंचे के बल पर उसका शोषण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार वह आईटीआई पिहानी की छात्रा है।उसकी सहेली रीना बानो 23 दिसंबर 2023 को अपने घर पिहानी कस्बे के मोहल्ला लोहानी लेकर गई थी। उसे जिस कमरे में बैठाया वहां उसका भाई हैदर पहले से मौजूद था। 

वह चाय आदि बनाने चली गई और बाहर से कुंडी लगा दी।आरोपी हैदर ने गलत नीयत से उसे पकड़ लिया और तमंचे के बल पर उसके साथ गलत काम किया। आरोपी ने उसके फोटो खींचकर उसका वीडियो भी शूट कर लिया। तब से आरोपी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती उसका शोषण कर रहा है। 

आरोपी हैदर और उसकी रिश्ते की बहन रीना बानो जबरदस्ती लव जेहाद के माध्यम से उसका धर्म परिवर्तन करा कर पत्नी की तरह रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं। पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : Hardoi News: भाई बने काल, जमीनी विवाद में भाला घोंपकर की युवक हत्या, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार