बाराबंकी: ट्रैक्टर पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

निंन्दुरा/बाराबंकी, अमृत विचार। घुघटेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीरमपुर मजरे अखाईपुर निवासी रामसेवक उर्फ बबलू (27 वर्ष), पुत्र अमर सिंह यादव की शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रामसेवक सुबह अपने खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर निकला था।

गांव की माइनर क्रॉस करते समय ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह माइनर में पलट गया, जिससे रामसेवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तत्काल दौड़े और काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला।

घायल अवस्था में उसे परिजन तुरंत घुघटेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना अध्यक्ष घुघटेर बेचू सिंह यादव ने बताया कि अभी तक कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। यदि परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

संबंधित समाचार