अंतरिक्ष से आज भी भारत 'सारे जहां से अच्छा' दिखता है... विदाई समारोह में बोले शुभांशु शुक्ला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने रविवार को कहा कि भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षा, निडरता, आत्मविश्वास और गर्व से भरा नजर आता है। शुभांशु  शुक्ला ने भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के 1984 में कहे शब्दों को दोहराते हुए कहा, ‘‘आज भी भारत ऊपर से 'सारे जहां से अच्छा' दिखता है।’’ 

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर ‘एक्सिओम-4’ मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में यह कहा। शुक्ला ने आईएसएस में अपने प्रवास का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह मुझे जादुई सा लगता है... यह मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है।’’ 

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि वह अपने साथ बहुत सारी यादें और सीख लेकर जा रहे हैं, जिन्हें वह अपने देशवासियों के साथ साझा करेंगे। आईएसएस पर 18 दिन के गहन वैज्ञानिक प्रयोगों के बाद शुभांशु शुक्ला और ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की विदाई का समय आ गया है और वे सोमवार को पृथ्वी के लिए अपनी वापसी यात्रा शुरू करेंगे। 

शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री- कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड एवं हंगरी के मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापू, ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत 26 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। 

एक्स-4 चालक दल सोमवार को आईएसएस से अलग होगा: नासा

एक्सिओम मिशन-4 के चार सदस्यीय अंतरिक्ष यात्री दल सोमवार को स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के हार्मनी मॉड्यूल के स्पेस-फेसिंग पोर्ट से मौसम की स्थिति देखते हुये अनडॉक होगा जिससे उनकी पृथ्वी पर वापसी शुरू हो सकेगी और वे कैलिफ़ोर्निया के तट पर उतर सकें। अंतरिक्ष यात्री दल पूर्वी समयानुसार (ईडीटी) कल सुबह चार बजकर 30 मिनट पर हैच बंद होने के साथ अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा का शुभारंभ करेगा।

यह भी पढ़ें:-Good News: नगर पालिका सुलतानपुर को मिलेगा ‘स्मार्ट सिटी‘ का दर्जा, पालिकाध्यक्ष ने जताया मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का आभार

संबंधित समाचार