Khet Talab Yojana से जल संरक्षण के साथ किसानों की बढ़ी आय, जिले में 49 खेत-तालाब निर्माण का लक्ष्य, आवेदन शुरू
लखनऊ, अमृत विचार : भूमि संरक्षण विभाग को खेत-तालाब योजना का लक्ष्य आवंटित हो गया है। जिले में 49 किसान अपने खेतों पर तालाब बनाएंगे। इन तालाबों से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और किसान मत्स्य पालन, सिंघाड़ा आदि की पैदावार करके आय बढ़ाएंगे। इसके अलावा तालाब में पशु-पक्षी प्यास बुझाएंगे। खेतों की सिंचाई भी इन्हीं तालाबों से की जाएगी। खेत-तालाब निर्माण की कुल लागत 1,05,000 रुपये। जो एक मॉडल के बनाए जाएंगे। योजना में चयनित किसानों को तालाब निर्माण पर सरकार आधी धनराशि अनुदान के तौर पर भुगतान करेगी।
इससे मात्र 52,500 में किसानों के खेतों में मिनी तालाब तैयार हो जाएगा। इस वर्ष सरकार ने पंपिंग सेट पर अनुदान की व्यवस्था की है। यानी योजना में चयनित किसानों को पंपिंग सेट खरीदने पर 15 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों को तालाब में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर लगाना आसान हो जाएगा। चयनित लाभार्थी को स्प्रिंकलर की खरीद पर 90 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। इससे पहले सिर्फ तालाब निर्माण के लिए 50 फीसदी अनुदान दिया जाता था। भूमि संरक्षण अधिकारी संगीता कटियार ने बताया कि आवेदन शुरू हो गए हैं। छह किसानों ने आवेदन किया है।
देर से आया लक्ष्य, बारिश बाद बनेंगे तालाब
इस वर्ष खेत-तालाब योजना का लक्ष्य देर से आया है। इस वजह से किसान बारिश से पहले आवेदन और निर्माण नहीं कर पाए। हालांकि लक्ष्य मिलते ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, लेकिन निर्माण बारिश बाद करेंगे। 49 तालाब के लक्ष्य में 30 तालाब नये लाभार्थी बनाएंगे। तालाब निर्माण के बाद उद्यान विभाग अनुदान पर स्प्रिंकलर लगवाएगा जबकि 19 तालाब वहां बनेंगे जहां पहले से खेतों पर स्प्रिंकलर लगे हैं।
