बिजनौर : दो बच्चों की सड़क दुघर्टनाओं में मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तीन बहनों के इकलौता भाई था एहतेशाम

बिजनौर, अमृत विचार: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चंदनवाला में एक सड़क हादसे तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। वहीं शेरकोट में स्कूल से लौट रहे एक छात्र की कार ने टक्कर से मौत हो गई।

गांव अलीपुर जट का रहने वाला 9 साल का एहतेशाम अपने पिता मोहम्मद फुरकान के साथ रिश्तेदारी में गया था। वह सड़क किनारे खड़ा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एहतेशाम तीसरी कक्षा का छात्र था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने कार चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया है। दूसरी घटना शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव छिपरी में सोमवार दोपहर हुई। तेज रफ्तार कार ने स्कूल से लौट रहे कक्षा 3 के छात्र सेफान उर्फ शिबू (7) को टक्कर मार दी। घटना में सेफान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के समय कार में बढ़ापुर के गांव इनायतपुर की एक परिवार सवार था। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे जा गिरी।

ये भी पढ़ें - बिजनौर: जुबैदा हत्याकांड...लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित

संबंधित समाचार