फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पत्नी ने की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: CID में तैनात सिपाही महताब आलम के खिलाफ उसकी पत्नी नूरशबा ने चिनहट थाने में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सिपाही ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकीपुरम निवासी नूरशबा ने पुलिस को बताया कि उनके पति महताब आलम ने वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी पाई थी। इस समय महताब की तैनाती मल्हौर स्थित सीआईडी मुख्यालय में है। नूरशबा का आरोप है कि नौकरी के लिए आवेदन के समय महताब की उम्र अहर्ता से अधिक थी। महताब ने मार्कशीट में हेराफेरी कर उम्र कम कर दी। उसने फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पा ली। 

जिसकी जांच उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरुपुर बलिया व माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी कार्यालय से करने पर सामने आ जाएगी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्रा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके बारे में पत्नी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग से शैक्षित दस्तावेज का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

ये भी पढ़े : यूपी को मिल रहा परिणाम, अर्थव्यवस्था पहुंची 29.6 लाख करोड़ के पार

 

संबंधित समाचार