बाराबंकी में विवाहिता की किडनी बेचने की कोशिश, ससुराल वालों ने घर से भगाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जिले में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और किडनी बेचने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। नेहा, जिनकी शादी 16 अप्रैल 2025 को कमल टेनी से हुई थी। आरोप है कि ससुराल में सोने के गहने और दो लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। जब मायके वाले इस मांग को पूरा नहीं कर सके, तो उन्हें मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाने लगी।

क्या है मामला?

नेहा का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी किडनी बेचने की साजिश रची और उन्हें जबरन अस्पताल ले जाकर चिकित्सकीय जांच कराई गई। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और ससुराल में मारपीट कर घर भगा दिया गया। फिलहाल, नेहा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। यह मामला उत्तर प्रदेश में दहेज उत्पीड़न के बढ़ते मामलों की एक और मिसाल है, जहां महिलाओं को दहेज की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित किया जाता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में प्रतिबंध के बावजूद बिक रही मांगुर मछली, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

संबंधित समाचार