बाराबंकी में सड़क हादसों का कहर, मासूम समेत दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में घायल होकर इलाज करा रहे मासूम समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

फतेहपुर में ट्रैक्टर-बाइक टक्कर : फतेहपुर क्षेत्र में शारदा नहर पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में सीतापुर जनपद के थाना महमूदाबाद के गुलरामऊ निवासी जफर अली, उनकी पत्नी सोना, बेटे इस्माइल और बेटी इंषा घायल हो गए। इलाज के दौरान मासूम इस्माइल की मौत हो गई, जबकि इंषा का इलाज जारी है।

मंजीठा मेले में इको वैन दुर्घटना : उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर निवासी अनुराग अपने भाई राजेंद्र प्रसाद और अन्य साथियों के साथ बाराबंकी में लगे मंजीठा मेले में इको वैन से जा रहे थे। कुरौली मोड़ के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन खाई में गिरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजेंद्र ने दूसरे दिन लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हैदरगढ़ में कार-बाइक टक्कर : लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर बारा टोल प्लाजा के निकट एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार राम निरंजन वर्मा को टक्कर मार दी। वह हवा में उछलकर कार पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी हैदरगढ़ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हैदरगढ़ में बाइक दुर्घटना : हैदरगढ़ कस्बे के बछरावां चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में विकास, दीपक और रोहन घायल हो गए। सभी को हैदरगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई। यह सभी युवक सावन के पहले सोमवार पर दुकान लगाकर लौट रहे थे।

सवारी लदा आटो पलटने से मासूम की दबकर मौत 

सवारियों से लदा बेकाबू आटो पलटने से नीचे दबकर मासूम बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र के रहने वाले नवरंग चौहान की छह वर्षीय पुत्री शशि कुमारी अपनी मां के साथ सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम झलिहा के रहने वाले नाना प्यारेलाल चौहान के घर गई थी।

मंगलवार की शाम करीब साढे़ तीन बजे वह घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उधर से गुजर रहा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में शशि आटो के नीचे दब गई। 10 सवारियों से लदे आटो के नीचे दबकर मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चालक ने तुरंत ऑटो को सीधा किया और फरार हो गया। घटना के समय घर के लोग बाहर थे। पड़ोसी घायल बच्ची को लेकर स्थानीय क्लीनिक पर ले गये। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : मंडलायुक्त और आईजी ने सावन मेले की तैयारियों का लिया जायजा

 

संबंधित समाचार