बदायूं  : मकान से चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने माल किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने माल बेचने जा रहे चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी किया गया माल हुआ बरामद

बदायूं, अमृत विचार: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी उपलब्धित हासिल हुई है। शहर के एक मोहल्ले में मकान से चोरी करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपी चोरी का माल बेचने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से चोरी किया गया माल बरामद हुआ। चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया है।

चोरों ने 16 जुलाई को शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी जाहिद खान पुत्र लियाकत खां के मकान को निशाना बनाया था। जाहिद खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चोर छत के रास्ते से उनके मकान में घुसे थे। मकान से ई-रिक्शा की तीन बैट्रियां, दो चार्जर, ई-रिक्शा की एक मोटर, एक कंट्रोलर, तीन घरेलू गैस सिलेंडर चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू की थी। गुरुवार को पुलिस के मुखबिर ने चोरों के बारे में सूचना दी। पुलिस उसके बताए स्थान रेलवे लाइन किनारे अंडरपास के पास पहुंचे। जहां चोरी करने के आरोपी चोरी किया गया माल ई-रिक्शा में रखकर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को पकड़ा। उन्होंने अपना नाम सनी पुत्र धर्मेंद्र, समीर पुत्र सिकंदर, मंजीत पुत्र रज्जन, मनीष पुत्र छोटे, आजम पुत्र अब्दुल बताया। सभी आरोपी शहर के मोहल्ला मीरा सराय के गिहार बस्ती निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल और घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा बरामद किया। पुलिस ने पहले से दर्ज रिपोर्ट में धाराओं की वृद्धि करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक चमन गिरी, हेड कांस्टेबिल रजनेश कुमार, कांस्टेबिल श्यामवीर, अनुज कुमार, सोविंद्र वैसला, सुमित कुमार, कुलदीप कुमार रहे। 

चोरी करके कबाड़ी के पास बेची गई थी बाइक
मुजरिया: थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव लहरा असदुल्ला में एक घर के सामने खड़ी बाइक गांव के ही दो युवक चोरी करके ले गए थे। बाइक मालिक के पूछने पर दोनों टालमटोल करते रहे। जिसके चलते बाइक मालिक हबीब खान ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसके आधार पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने आरोपी मुंशी पुत्र साबिर को हिरासत में लिया और पूछताछ की। उसने अपने साथी बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरी निवासी इमरान पुत्र अन्नू का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। उन्होंने कबाड़ी के यहां बाइक कटवाने की जानकारी दी। पुलिस ने सहसवान के एक कबाड़ी के पास से बाइक के पुर्जे बरामद कर लिए।

ये भी पढ़ें - बदायूं : सर्किल रेट को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार, जमीनों के बढ़ेंगे 20 फीसदी रेट

संबंधित समाचार