बार चुनाव : 16 पदों के लिए 60 अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन
सुलतानपुर, अमृत विचारः बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु 29 जुलाई को प्रस्तावित चुनाव के लिए गुरुवार को 16 पदों के लिए कुल 60 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि शनिवार निर्धारित है।
अध्यक्ष पद के लिए 12 वरिष्ठ अधिवक्ताओं अखिलेश शुक्ल, अमरनाथ यादव, शारदा प्रसाद मिश्र, विजय श्रीवास्तव, हरिराम त्रिपाठी, करुणाशंकर दूबे, संतराम वर्मा, द्वारिका दुबे, रामबहादुर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह और बेतुल्ला खान ने नामांकन किया है। सचिव पद हेतु दिनेश दुबे, सूर्यनाथ यादव, अजय सिंह, व्यास नारायण दुबे, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राकेश पांडेय, मदन तिवारी और गिरिजा प्रसाद श्रीवास्तव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राम प्रकाश चौबे, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, करुणाशंकर पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद, उमाशंकर गुप्ता, सालिकराम मिश्र और हरीश्वर सिंह ने दावेदारी की है। उपाध्यक्ष पद के लिए शेख नजर अहमद, हरिशंकर, प्रणव कुमार द्विवेदी और सतीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र प्रताप यादव, रमन कुमार तिवारी, अजीत तिवारी और गिरिजा शंकर मिश्र उम्मीदवार हैं। सह सचिव (प्रशासन) पद के लिए अंकुर वर्मा, अजय पाठक और पुष्पलता मौर्य ने नामांकन किया है, जबकि सचिव (खुर्शीद क्लब) पद हेतु अनिल मिश्र और शिव बहादुर मौर्य मैदान में हैं।
सह सचिव (पुस्तकालय) पद के लिए संतोष कुमार यादव और विजय पांडेय ने पर्चा भरा है। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अशोक कुमार शुक्ला, अनीश अहमद, अशोक सिंह विसेन, हारुन अहमद, मनीष तिवारी, राजेश द्विवेदी, संतोष कुमार, शिव प्रसाद तिवारी और जय प्रकाश मिश्र ने नामांकन किया। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु नीरज यादव, राजेश शुक्ला, प्रदीप यादव, कुलदीप पाठक, ज्ञानेश्वर दूबे, चंदन भीम, शहजान आगा खान, रेखा गुप्ता और नितीश यादव मैदान में हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव समिति के सदस्य बार अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिशुंडी, सचिव रमाशंकर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पाठक, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, कुलदीप तिवारी और पंकज यादव उपस्थित रहे।
कादीपुर में 31 जुलाई को होगा बार का चुनाव : स्थानीय बार एसोसिएशन की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी चुनाव कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
निर्णय के अनुसार, 26 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी और 31 जुलाई को बार एसोसिएशन का चुनाव कराया जाएगा। इसके पूर्व 24 जुलाई को साधारण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य सचिन अखिलेश उपाध्याय समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- उमेश हत्याकांड के चार दोषियों को आजीवन कारावास
