ओला चालक को अगवा कर मांगी फिरौती, बेहरमी से पीटकर 170 किमी दूर छोड़ा, नौ दिन बाद पारा पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार: पारा ओवरब्रिज के पास से बिना नंबर की काली कार सवार पांच बदमाशों ने कन्नौज के ओला चालक को अगवा कर लिया। मारपीट कर अपहृत की डिग्गी में रखे एक लाख रुपये, पर्स व मोबाइल लूट लिया। उसके बाद घरवालों को फोन कर एक लाख की फिरौती मांगी। शक होने पर परिजन ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पुलिस अलर्ट हुई, लेकिन आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे। करीब छह घंटे बाद 170 किलोमीटर दूर कानपुर देहात के बिरहुन चौकी के पास अपहृत चालक को छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पारा पुलिस ने जांच कर नौ दिन बाद तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कन्नौज के इंदरगढ़ निवासी ओला चालक मनीष सिंह 11 जुलाई को चाचा को एक लाख रुपये देने के लिए लखनऊ आया था। चाचा के शहर में नहीं होने पर वह कार में सीएनजी भरवाने के लिए जा रहा था। शाम करीब 5 बजे पारा ओवरब्रिज के नीचे सरोसा भरोसा मोड़ पर बिना नंबर की काली ब्रेजा कार ने ओवरटेक कर रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, तीन-चार युवकों ने उसे कार से नीचे खींचकर पीटा। फिर कार समेत अगवा कर लिया।
आरोपियों ने मोबाइल छीनकर बंद कर दिया और पर्स निकाल लिया। कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने उसे ब्रेजा गाड़ी में डालकर पीटा। धमकाया कि घरवालों को कॉल कर बोला कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक लाख भेज दो। आरोपियों ने नंबर लेकर अपहृत के भाई अनुज को कॉल कर बात करायी। अनुज ने चाचा अनिल को सूचना दी तो उन्होंने संपर्क किया। आरोपियों ने अपनी लोकेशन कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन बतायी। इसके बाद आरोपियों ने कॉल उठानी बंद कर दी।
अनुज ने डॉयल-112 पर सूचना दी। पुलिस कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी के नंबर पर काॅल तो फोन रिसीव नहीं हुआ। करीब 35 मिनट बाद आरोपियों ने अनुज को कॉल कर लोकेशन कानपुर बतायी। उसके बाद आरोपी अपहृत को आगरा एक्सप्रेस-वे पर ले गए और धमकाकर चाचा से बात करायी। आरोपी कभी बिठूर तो कभी कल्याणपुर बताते हुए 50 हजार की फिरौती मांगी।
पुलिस के अलर्ट होने पर आरोपी डिग्गी में रखे एक लाख लूटकर अपहृत को कानपुर देहात के रसूलाबाद स्थित बिरहुन चौकी के पास देर रात छोड़कर फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पीड़ित ने तीन आरोपियों विवेक प्रताप सिंह, रोहित, शानू यादव उर्फ दीपू व दो अन्य बदमाशों के वारदात में शामिल होने की बात कही है। पारा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आरोपियों की तलाश में टीम रवाना, खंगाले जा रहे फुटेज
घटना के बाद पुलिस ने कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें कार सवार आरोपी कैद मिले। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में एक टीम कानपुर देहात भेजी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सर्विलांस की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही पारा से कानपुर देहात के बीच के टोल प्लाजा व अन्य जगहों के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
