कानपुर : एल्युमिनियम तार से गला कसा व रेतकर युवक की हत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

घर से 100 मीटर दूर गंगा घाट किनारे फेंका गया युवक का शव, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

कानपुर, अमृत विचार : जाजमऊ में गला घोंटकर व धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव घर से 100 मीटर दूर गंगा के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता समेत पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। युवक रविवार को ही जेल से बाहर आया था। पिता की तहीरर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। युवक की हत्या के पीछे उसकी आशनाई के भी चर्चे रहे। 

जाजमऊ के बाजपेईनगर ऊंचा टीला निवासी 20 वर्षीय अरबाज खान पेशे से लोडर चालक था। परिवार में पिता रियाज, मां मिनाज, दो छोटे भाई और तीन बहने हैं। भाई सलमान ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे अरबाज बाहर से घर आया था, फिर खाना खाने के बाद छत पर सोने क लिए चला गया। इसके बाद रात करीब साढ़े बारह बजे फोन पर बात करने की आवाज सुनी थी। इसके कुछ देर बाद ही वह घर से बाहर चला गया था। फिर देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो पिता को चिंता हुई और उसे तलाशने निकले। खोजबीन के बाद उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह घर से 100 मीटर दूर गंगा किनारे मोहल्ले के लोगों ने उसका शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया।

लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा, एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय समेत व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए। परिजनों के अनुसार अरबाज का गला एल्युमिनियम की तार से कसा था। गला किसी धारदार हथियार से भी रेता गया है। शव पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस ने अरबाज के दोस्तों समेत उसके करीबियों से पूछताछ शुरू की। घाट के पास पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं। 

वायरल वीडियो के बाद गया था जेल : अरबाज का कुछ दिनों पहले जाजमऊ गंगापुल से गंगा में छलांग लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने उसकी तलाश की थी। उसके बाद दोबारा फिर वह वीडियो बनाने पहुंच गया, इस पर आसपास लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस मामले में रविवार को ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था। एक दिन बाद ही उसकी हत्या कर दी गई। 

पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज : जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि अरबाज के पिता ने पांच लोग मुख्तार और उसके बेटे शोएब, मुस्लिम, समीर और अरमान उर्फ कटी समेत अज्ञात पर हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पांचों नामजद आरोपियों व परिजनों से पूछताछ की है। 

युवक की आशनाई की रही चर्चा : घटनास्थल पर चर्चा रही कि अरबाज का उसके दोस्त की बहन से संबंध था। इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी थी। यह भी चर्चा रही कि उसकी आशनाई ही हत्या का कारण हो सकती है। इस बिंदु पर भी पुलिस की जांच-पड़ताल हो रही है। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता के मुताबिक, अरबाज की गला रेतकर और एल्युमिनियम के तार से उसका गला कसकर हत्या की गई है। शव को घर के समीप ही घाट पर फेंका गया है। पूछताछ के बाद कई लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- पट्टी गोली कांड : ब्लॉक प्रमुख समेत छह पर केस दर्ज, 25 -25 हजार के इनामिया

संबंधित समाचार