अमरोहा : निस्तारण न होने पर सांसद, विधायक और डीएम के आवास पर बांधेगे पशु

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजे कांग्रेसी

अमरोहा, अमृत विचार। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। घुमंतू पशुओं की समस्या पर उन्होंने कहा कि यदि इनका इंतजाम नहीं किया तो जिले के किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद, विधायक और डीएम आवास पर पशुओं को पकड़कर बांधने को मजबूर होंगे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम निधि गुप्ता को सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे उनकी फसल चौपट हो रही है। किसान ब्लैक में खाद लेने को मजबूर हैं। खाद के लिए किसानों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। उधर घुमंतू पशु फसलों को चौपट कर रहे हैं। उनका भी इंतजाम नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों की फसले उजड़ रही हैं। भाजपा सरकार ने किसानों को बिजली फ्री देने का वादा किया था, लेकिन बिल देने के बाद भी बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे सिंचाई करने में दिक्कत होती है। जिलाध्यक्ष ने जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और कांवड़ियों को सुरक्षा व उनकी बेहतर व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की। प्रदर्शन के बाद सभी ने डीएम निधि गुप्ता को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर चौधरी सुखराज सिंह, फैज आलम राईनी, हाजी खुर्शीद अनवर, शाहिद सिद्दीकी, राजुकमार अरुण, सचिन चौहान, मेराजुल जफर, अनवर हुसैन, अकबर हुसैन, मयंक गुर्जर, मंगल गुर्जर, मनोज कटारिया, सबा चौधरी, अली इमाम रिजवी, मोहसिन अली आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : पशु व्यापारी ने खुद की गर्दन काटकर पुलिस को दे दी लूट की सूचना

संबंधित समाचार