लखनऊ में साइबर जालसाजों का नया तरीका, कस्टमर केयर कर्मी बनकर उड़ाए 2.07 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ में साइबर जालसाजों ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर चार युवकों के खातों से 2.07 लाख रुपये उड़ा लिए। ये मामले गुडंबा, पीजीआई, चिनहट और अलीगंज थानों में दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।

जानकीपुरम के कुर्सी रोड सेक्टर-जे निवासी सुरेंद्र कुमार ने ग्रीन गैस लिमिटेड में शिकायत दर्ज कराने के लिए गूगल पर सर्च किया और एक नंबर पर कॉल किया। बात करने के दौरान उनका मोबाइल हैक हो गया और खाते से 49,500 रुपये निकल गए। इसी तरह पीजीआई के उतरेठिया स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी प्रदीप विश्वकर्मा को एक कॉल आई, जिसमें फोनकर्ता ने बैंक एजेंट बनकर क्रेडिट कार्ड ऑफर का प्रलोभन देकर 51,900 रुपये गायब कर दिए।

चिनहट के धावा देवा रोड स्थित राय इंक्लेव निवासी शैलेन्द्र कुमार के व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 85,049 रुपये जालसाज ने पार कर दिए। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला निवासी विजय पाटिल ने लखनऊ यात्रा के दौरान वाराणसी में भारत सेवा आश्रम में रूम बुक करने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल की। जालसाज ने बातों में फंसाकर 20,560 रुपये निकाल लिए। हालांकि, पुलिस ने दोनों ही मामलों को दर्ज कर लोगों को नसीहत दी है कि अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स का जवाब न दें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपने बैंक खातों की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। ओटीपी और अन्य संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा

संबंधित समाचार