पोस्टर पर स्लोगन लिखने से कर्म नहीं बदलते, भाजपा ने सपा प्रमुख पर कसा तंज
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि पोस्टर पर स्लोगन लिखने से कर्म नहीं बदला करते। समाजवादी पार्टी की राजनीति ही धर्म पर टिकी है।
दरअसल, सपा कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है जिसमें कहा गया है कि अखिलेश यादव कभी घृणा की राजनीति नहीं करते। पोस्टर पर यह भी लिखा है कि वह मंदिर और मस्जिद पर राजनीति नहीं करते।
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि, पोस्टर में स्लोगन लिखने से कर्म नहीं बदला करते। समाजवादी पार्टी की राजनीति ही धर्म पर टिकी है। जिस तरह से मस्जिद में जाकर अखिलेश ने राजनीति को धर्म से जोड़ने की कोशिश की थी वह किसी से छिपा नहीं है। उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मस्जिद गईं थीं जिसको लेकर मौलानाओं की तरफ से सवाल खड़े किए गए।
भाजपा प्रवक्ता शुक्ला ने कहा कि, “संसद परिसर के पास हुई बैठक में मौजूद सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे, उनके संस्कार , और मस्जिद में जाने पर मौलाना ने सवाल उठाते हुए माफ़ी मांगने का निर्देश दिया। ऐसा कोई सवाल कोई हिंदू पुजारी उठा देता तो अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी की पूरी ट्रोल आर्मी हिन्दू समाज को कटघरे में खड़ा कर देती मगर सवाल वोट बैंक ने पूछा है इसलिए पूरा सन्नाटा छा गया है।” गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित एक मस्जिद में अपने सांसदों के साथ बैठक कर अखिलेश विवादों में घिर गए थे।
