लखीमपुर खीरी : बिजली उपकेंद्र पर लाइन ठीक कर रहे संविदा कर्मचारी से मारपीट, फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी के रवहीं स्थित बिजली उपकेंद्र पर फाल्ट ठीक कर रहे संविदा कर्मचारी के साथ कार से आए युवक ने गाली गलौज और मारपीट की। आरोप है कि जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया। गनीमत रही कि संविदा कर्मचारी बाल-बाल बच गया।

अवर अभियंता सूरज त्रिपाठी ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन अंकुर मिश्रा लाइन को ठीक कर रहा था। इसी बीच इसी बीच थाना खीरी के गांव रखिया निवासी पुस्सू वर्मा कार से आए। लाइनमैन अंकुर मिश्रा से अभद्रता कर गाली गलौज करने लगे। लाइनमैन ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि कार से असलहा निकाल कर जान से मारने की नियत से लाइन मैन पर गोली चला दी, गनीमत रही कि गोली उसके पास से निकल गई और वह बाल बाल बच गया। घटना के बाद से उपकेंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज पर तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए इस पर आरोपी कार समेत भाग निकला। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि अवर अभियंता और लाइन मैन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा ही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भेजा जाएगा।

ये भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: शारदा नदी में डूबकर कांवड़िया की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

संबंधित समाचार