बाराबंकी: अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, निर्माण ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जिला पंचायत क्षेत्र में अनियंत्रित विकास को नियमित किए जाने के उद्देश्य से अवैध प्लॉटिंग व निर्माण पर रोकथाम की कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी नवाबगंज व पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई। 

अवैध प्लॉटिंग व निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई ग्राम सभा रसूलपुर लतीफनगर, मथुरानगर व तेलवारी में की गई, जहां बिना अनुमति के की जा रही प्लॉटिंग पर रोक लगाते हुए निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया। न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत दिए गए निर्देशों के तहत अवैध रूप से काटे जा रहे प्लॉटों को चिन्हित कर जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण कराया गया।

प्रशासन की टीम ने ग्राम सभा रसूलपुर लतीफनगर, ग्राम मथुरानगर, ग्राम तेलवारी में अवैध प्लॉटिंग कर रहे अरविंद कुमार व अन्य के विरुद्ध भी सख्ती बरती गई।  कुल मिलाकर प्रशासन ने 3.6568 हेक्टेयर भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को हटाया। इस कार्रवाई में जिला पंचायत एवं राजस्व टीम के साथ पुलिस बल की संयुक्त टीम ने भाग लिया।

संबंधित समाचार