UP : एक आईपीएस व 21 प्रशिक्षु IPS को मिली तैनाती, देवेश चतुर्वेदी बने एएसपी अयोध्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। शासन ने शनिवार को एक आईपीएस व 21 प्रशिक्षु आइपीएस को स्थाई तैनाती दे दी। इस सिलसिले में शासन की ओर से आदेश जारी हुआ। आईपीएस विनायक गोपाल भोसले को एसीपी कमिश्नरेट आगरा से एएसपी सीतापुर के पद पर भेजा गया है। प्रशिक्षु आईपीएस राजेश गुनावत को एएसपी मुजफ्फरनगर से एएसपी फिरोजाबाद, अरीबा नोमान को एएसपी अलीगढ़ से एएसपी झांसी, कृतिका शुक्ला को एसीपी कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से एसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट, देवेश चतुर्वेदी को एएसपी मेरठ से एएसपी अयोध्या, विवेक तिवारी को एएसपी सहारनपुर से एएसपी खीरी बनाया गया है।

इसी तरह, आलोक राज को एसीपी कमिश्नरेट आगरा से एएसपी हरदोई, माविस टक को एएसपी बरेली से एएसपी बांदा, गौतम राय को कमिश्नरेट गाजियाबाद से एएसपी बिजनौर, महाडिक अक्षय को एसीपी कमिश्नरेट आगरा से एएसपी आगरा, प्रशांत राज को एएसपी आजमगढ़ से एएसपी प्रतापगढ़, सिद्धार्थ के. मिश्रा एसीपी कमिश्नरेट लखनऊ से एएसपी मुजफ्फरनगर बनाये गये हैं।

आशना चौधरी एएसपी गोरखपुर से एएसपी मथुरा, विश्वजीत शौर्य एसीपी कमिश्नरेट प्रयागराज से एएसपी सिद्धार्थ नगर, शिवम आशुतोष को एएसपी झांसी से एएसपी बरेली, अभिनय द्विवेदी को एएसपी अयोध्या से एएसपी मुरादाबाद, सोनाली मिश्रा को एएसपी मुरादाबाद से एएसपी गोरखपुर बनाया गया है। नताशा गोयल को एसीपी कमिश्नरेट वाराणसी से एएसपी पीलीभीत, गोल्डी गुप्ता को एएसपी मथुरा से एएसपी जौनपुर, अरुण कुमार एस. को एसीपी कमिश्नरेट कानपुर नगर से एएसपी फतेहगढ़, दीपक यादव को एसीपी कमिश्नरेट कानपुर नगर से एएसपी उन्नाव, अभिषेक दावाच्या को एसीपी कमिश्नरेट लखनऊ से एएसपी गोंडा के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-बिहार में अपराध बेलगाम : होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला से एंबुलेंस में गैंगरेप, चिराग पासवान ने सरकार को घेरा

संबंधित समाचार