बाराबंकी: नाले में डूबकर सगी बहनों की मौत, एक को बचाने में दूसरी भी डूबी, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सूरतगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। बारिश के पानी से लबालब गहरे नाले में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। एक को बचाने के फेर में दूसरी भी पानी में जा गिरी। रविवार को हुई इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृत बहनें प्राथमिक विद्यालय की छात्राएं थीं। 

जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर मजरे पर्वतपुर गांव के निवासी सुनील कुमार वर्मा मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रविवार को हरक्का गांव में सुनील वर्मा खेत पर खाद डाल रहे थे। 

तभी मां सुशीला ने आंगनबाड़ी केंद्र से राशन व पिता से मोबाइल फोन लाने के लिए कंचन 14 व सौम्या 11 को भेज दिया। दोनों बेटियां सुबह करीब नौ बजे मोबाइल फोन लेकर घर आ रही थी। तभी हरक्का प्राथमिक विद्यालय के पीछे गहरे नाले से निकलते समय एक का पैर फिसलने से वह नाले में डूबने लगी, उसे बचाने के प्रयास में दूसरी भी पानी में गिर गई। 

cats

दोपहर बाद तक घर न पहुंचने पर इनकी तलाश शुरु हुई, नाले के किनारे मोबाइल मिलने पर शक हुआ तो तलाश के दौरान दोनों के शव पानी में उतराते हुए मिले। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में रोना पिटना मच गया। अब परिवार में सबसे छोटी बहन नेहा 6 व एक साल का भाई सूर्यवंश है। 

मृत बहनें प्राथमिक विद्यालय हरक्का में कक्षा तीन और दो की छात्राएं थीं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहसीलदार विपुल सिंह ने बताया कि राजस्व टीम मौके पर भेजी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक सहायता दिलाएं जाने के प्रयास किए जाएंगे।

cats

तालाब में डूबकर युवक की मौत 

फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा सैलक निवासी नौमीलाल (32) पुत्र श्रीपाल रविवार सुबह बकरी चराने के लिए गया था। घर से मात्र तीस मीटर की दूरी पर स्थित तालाब के किनारे जाते ही उसका पैर फिसल गया, जिसके कारण नौमीलाल तालाब के गहरे पानी में चला गया। 

यह देख आस पास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए तालाब में छलांग लगा दी और डूबे युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुए हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : स्कूल मर्जर के विरोध में AAP का जोरदार प्रदर्शन, शंख व थालियां बजाकर सरकार के फैसले का किया विरोध

संबंधित समाचार