मुरादाबाद : श्मशान पर चिता चलने को थी तैयार...जानिए क्यों पुलिस ने उठवा लिया शव
बिलारी, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर में एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार के दौरान शव को चिता से उठा लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके।
रुस्तमनगर सहसपुर निवासी विजेंद्र की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक उसकी मौत बीमारी के कारण हुई। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दी थी। परिवार व गांव के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर शमशान घाट पहुंचे। इसी बीच ससुराल पक्ष के लोगों ने विजेंद्र की मौत के बारे में पुलिस को सूचना दी कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
मौत का सही कारण जाना जाए। जिसको लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को चिता से उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा जबकि
