सावन के तीसरे सोमवार पर शिवभक्ति में डूबी अयोध्या, नागेश्वरनाथ मंदिर में तड़के से जलाभिषेक का दौर जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : सावन का तीसरा सोमवार, अयोध्या में आस्था का सागर उमड़ पड़ा। झूला मेले और सावन की पावन तिथि पर भोर से ही शिवभक्तों और कांवड़ियों की लहरें रामनगरी की पावन धरती को शिवमय कर रही हैं। नागेश्वरनाथ मंदिर, जो भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित माना जाता है, वहां तड़के 4 बजे से जलाभिषेक का सिलसिला जारी है।

सरयू तट से शिवालय तक उमड़ा आस्था का रेला : श्रद्धालु रात से ही रामपथ, धर्मपथ, रामपैड़ी, नयाघाट और रामकथा पार्क जैसे प्रमुख स्थानों पर जुटने लगे। सरयू तट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शिवालयों की ओर बढ़ चले। रामपैड़ी स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर पर सुबह से कांवड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। "हर-हर महादेव" के जयघोष से रामनगरी की फिजा भक्तिरस में डूबी नजर आई।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान : पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने मंदिर मार्गों पर बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को छोटी-छोटी टोलियों में प्रवेश देने की व्यवस्था बनाई है। एक ओर से प्रवेश और दूसरी ओर से निकास की योजना के जरिए भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।

मंदिर समिति और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद : जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यातायात प्रतिबंधों को इस तरह लागू किया गया है कि किसी को अनावश्यक असुविधा न हो। वहीं, मेला अधिकारी योगानंद पांडेय ने बताया कि आज सावन झूला मेला और सोमवार की वजह से भारी भीड़ है, जबकि कल नाग पंचमी और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना है।

शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का समर्पण : न केवल नागेश्वरनाथ मंदिर, बल्कि अयोध्या के अन्य शिव मंदिरों -जैसे गुप्तारघाट शिवालय, कोटेश्वरनाथ, बिल्वेश्वर महादेव आदि में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। कांवड़िए शिवधुन में झूमते हुए जलाभिषेक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- 84 गंगा घाटों के पुण्य जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक : भव्य शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

संबंधित समाचार