Project Safe Ride: लखनऊ में अब बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा, ऑटो और टेंपो नहीं चलेंगे
हर सवारी से पहले क्यूआर कोड स्कैन करें, चालक-मालिक की डिटेल मोबाइल पर मिलेगी
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ में अब सड़क पर चलने वाला हर ई-रिक्शा, ऑटो और टेंपो पुलिस की निगरानी में रहेगा। कमिश्नरेट पुलिस ने 'प्रोजेक्ट सेफ राइड' की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 1 सितंबर से बिना रजिस्ट्रेशन वाला कोई भी सवारी वाहन शहर में नहीं चलेगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वेबसाइट lucknowpolice.up.gov.in/erickshaw पर जाकर आवेदन करना होगा।
बिना क्यूआर कोड पकड़े गए तो होगी सीधी कार्रवाई
🔹 रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा QR कोड और रसीद, वाहन की स्क्रीन पर लगाना जरूरी
🔹 सवारी क्यूआर कोड स्कैन कर पाएगी—चालक और मालिक का नाम, पता, नंबर
🔹 योजना का मकसद: महिला यात्रियों से छेड़छाड़, लूट जैसे मामलों पर लगाम
🔹 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 1 सितंबर से सख्त कार्रवाई
🔹 अब तक 29 यूनियनों को दी गई जानकारी, सभी से मांगा सहयोग
क्या है प्रक्रिया? 3 मिनट में समझें
✔️ http://lucknowpolice.up.gov.in/erickshaw पर जाएं
✔️ ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सर्टिफिकेट अपलोड करें
✔️ वाहन स्वामी और चालक की फोटो और डिटेल दें
✔️ दोनों का चरित्र प्रमाणपत्र अनिवार्य (UPCOP ऐप से बनाएं)
✔️ रसीद और क्यूआर कोड मिलेगा, वाहन पर चिपकाना जरूरी
चालक के लिए ड्रेस कोड भी अनिवार्य : DCP अपराध कमलेश दीक्षित के मुताबिक, चालक को स्काई ब्लू यूनिफॉर्म में रहना होगा अगर कोई वाहन दो चालकों से चलाया जा रहा है, तो दोनों का रजिस्ट्रेशन और सत्यापन जरूरी है। बिना वेरिफिकेशन वाले ड्राइवर को तुरंत हटाया जाएगा
यह भी पढ़ें:-Dangal 2025 : नाग पंचमी पर दंगल में गूंजा "जय बजरंगबली" और "या अली", मिट्टी के अखाड़े में दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब
