Mahavatar Narsimha: यूपी में महावतार नरसिम्हा को टैक्स फ्री करने की मांग, सनातन धर्म में भगवान विष्णु के अवतार पर आधारित है फिल्म
अमृत विचार, लखनऊः भगवा रक्षा युवा वाहिनी ने महावतार नरसिम्हा मूवी को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यम त्रिपाठी ने कहा कि इस मूवी में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और ऐतिहासिक तथ्यों को रोचक और बाल-सुलभ रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म एनीमेटेड रूप में बनाई गई है, जिससे बच्चे भी इसे रुचि और उत्साह के साथ देख रहे हैं।
यह मूवी न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती है, बल्कि आज की पीढ़ी को अपने धर्म और इतिहास की महत्ता से भी अवगत कराती है। इस मूवी को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग प्रेरित होकर इसे देखने सिनेमा घरों तक पहुंचें।
