बदायूं : करंट लगने से बालक समेत दो की मौत
गांव बसोमा स्थित मंदिर परिसर और रेलवे स्टेशन रोड पर हुआ हादसा
उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में करंट लगने से अलग-अलग जगहों पर एक बालक समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।
गांव बसोमा स्थित मंदिर परिसर में गौरव सोलंकी का इकलौता बेटा अंशुमन उर्फ आशु सोलंकी (10) कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान बूंदाबांदी शुरू हो गई। सभी बच्चे परिसर में मंदिर के पास जाकर खड़े हो गए। मंदिर के गेट पर लगी लोहे के जाल में करंट आ रहा था। अंशुमन को करंट लग गया। वह झुलस गया। परिसर उसे उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। परिजनों ने कछला गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दूसरा हादसा उझानी में स्टेशन रोड स्थित मिठाई की दुकान पर हुआ। कस्बा उझानी के मोहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी सुनील सक्सेना पुत्र श्रीकृष्ण मोहन सक्सेना रेलवे स्टेशन रोड पर मिठाई की दुकान चलाते हैं। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे उनकी दुकान पर लगे टीनशेड के पाइप में करंट आ गया। सुनील सक्सेना ने पाइप छू लिया। उन्हें करंट लगा। दुकानदारों की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें उझानी सीएचसी पर ले गए। जहां चिकित्सक ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।
