रामपुर: घर की छत पर सो रहा था परिवार...चोरों ने सेंध लगाकर 50 हजार की नकदी की पार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए भीतर से 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के गांव धावनी में हसनपुर निवासी विजयपाल साप्ताहिक बाजारों में कपड़े की दुकान लगाते हैं। गृहस्वामी के अनुसार मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी, मां ज्ञानो देवी बच्चे तथा भाई-बहनों के साथ छत पर सो रहा था। इस दौरान चोर दुमंजिले मकान की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। बाद में चोरों ने घर में रखी अलमारी के ताले तोड़कर भीतर से 50 हजार रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गए। 

रात्रि में जब स्वजन उठे तो घर में सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़े होने पर खलबली मच गई। साथ ही मौके पर पास-पड़ोसियों समेत ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर गृह स्वामी से जानकारी प्राप्त की। कहा कि चोर घर के भीतर से 50 हजार रुपये की नकदी चुरा कर ले गए हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार