बाराबंकी: चेतावनी बिंदु के करीब पहुंची सरयू नदी, तराई क्षेत्र में फैली दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिर सरयू नदी का जलस्तर बढ़ते हुए चेतावनी बिंदु के बेहद करीब पहुंच ही गया। नदी के करवट लेने से अब तराई वासियों के दिलों की धुकधुकी बढ़ गई है क्योंकि डेंजर लेवल पार करते ही नदी का पानी गांवों में घुसना शुरू हो जाएगा। लोगों की नजर अब नदी के उतार चढ़ाव पर जा टिकी है। 

अपने उतार चढ़ाव के स्वभाव से भय पैदा करने वाली सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ा है। नदी का चेतावनी बिंदु 106.070 है और इस समय का जलस्तर 106.040 है। इसके अनुसार चेतावनी लेवल पार करने में अब कुछ इंच की ही कसर बाकी बची है हालांकि बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जलस्तर स्थिर हो गया है। 

3

नदी के अचानक यूं बढ़ने से तराई वासी भयभीत हो चले हैं। अब उनकी नजर नदी के बढ़ने पर जा टिकी है। दिन तो कटा जा रहा पर रात आंखों ही आंखों में कट रही है। पड़ोसी देश नेपाल के तीन बैराजों में से जो पानी छोड़ा जाएगा उससे जलस्तर बिना देर किए तेजी से बढ़ेगा और पानी गांवों में फैलना तय है। 

बाढ़ से प्रभावित होने वाले रामनगर, सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट तहसीलों में नदी किनारे बसने वाली लाखों की आबादी फिलहाल नसीब के सहारे है। सरयू पर बने पुल से नजारा लेते ही नदी की विकरालता का अंदाजा हो जा रहा।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: दहेज लोभी ससुर बना असुर! मासूम बच्ची को जमीन पर फेंका, मां को मारपीट कर घर से भगाया

संबंधित समाचार