UP: मेटा मुख्यालय से साइबर सेल जुटा रहा जानकारी...लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली थी हाशमी परिवार को धमकी
अमरोहा, अमृत विचार। हाशमी दवाखाना ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी और बेटे बुरहानुद्दीन हाशमी समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी के मामले में अब साइबर सेल ने मेटा से जानकारी मांगी है। इससे पहले इस धमकी के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर राहुल नाम के शख्स ने 48 घंटे में तीन बार कॉल कर दो करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
दरअसल पुलिस अब मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस के आधार पर लोकेशन तलाशने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा मेटा से भी जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके। एसपी अमित कुमार आनंद ने हाशमी दवाखाना ग्रुप के चेयरमैन और उनके परिवार के लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। मगर कॉल आने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।
बताया जा रहा है कि कॉल करने वाला शख्स खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा का छोटा भाई राहुल बता रहा था। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। मेटा मुख्यालय से कुछ डिटेल मांगी गईं हैं। जिनके सामने आने के बाद पुलिस जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचेगी।
मोहल्ला काजीजादा में डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी का परिवार रहता है। मशहूर हाशमी दवाखाना के संचालक डॉ. सिराजुउद्दीन हाशमी कई कॉलेज चलाते हैं। शहर में इंटर व डिग्री कॉलेज के अलावा हाशमी ग्रुप का मंडी धनौरा मार्ग पर लॉ कॉलेज भी है। उनके बेटे डॉ. बुरहान उद्दीन हाशमी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताते हुए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की बात कही। पिता व चाचाओं समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
कॉल कटने के बाद उसी नंबर से व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भी भेजे गए। इतना ही नहीं बाद में खुद डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी व उनके भाइयों के पास भी उसी नंबर से कॉल आई लेकिन डर के कारण किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं की। शुक्रवार शाम 4 बजे फिर बुरहान हाशमी के व्हॉट्सएप पर कॉल आई। उसने फिर कहा कि एफआईआर जो दर्ज कराई है। उससे कुछ नहीं होने वाला है। पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा।
