पीलीभीत: 10 एमएम बारिश में फेल हुआ शहर का ड्रेनेज सिस्टम...दुकानों और घरों में घुसा पानी 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। रविवार दोपहर हुई चंद मिनट की बारिश के दौरान नगरपालिका का ड्रेनेज सिस्टम फेल दिखा। करीब आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश में शहर की मुख्य सड़कों से लेकर आम गली मोहल्लों तक जलभराव की दिक्कत बनी रही। आलम ये रहा कि बारिश के बाद सड़कों पर जमा गंदा पानी दुकानों और घरों के भीतर पहुंचना शुरू हो गया। इससे कुछ व्यापारियों की दुकान पर रखे सामान को भी खासा नुकसान हुआ।

इस बार बारिश में जलभराव की दिक्कत से शहर को बचाने के लिए 32 लाख रुपये खर्च कर नाला सफाई कराई गई है। इसके अलावा बीते साल करोड़ों रुपये खर्च कर नए नालो का भी निर्माण कराया जा चुका है। हालांकि इनकी शिकायतें भी लगातार होती रही और अभी भी जांच चल रही है। जिम्मेदारों के दावे कुछ भी हो, लेकिन धरातल पर हकीकत रविवार दोपहर अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद उजागर हो गई। कुछ देर की मूसलाधार बारिश के बाद शहर की शायद ही ऐसी कोई गली बची, जिसमें जलभराव नहीं हुआ। 

जलभराव को रोकने के लिए किए गए दावे पानी में ही बहते नजर आए। सोशल मीडिया पर लोग बारिश के फोटो वीडियो बनाकर शेयर करते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे। इतना ही नहीं, घंटों पॉश कॉलोनियां में भी जलभराव रहा। ड्रेनेज सिस्टम कुछ देर की बारिश में फेल साबित होता दिखा। कृषि वैज्ञानिक डॉ.एसएस ढाका ने बताया कि रविवार को कुल 10 एमएम बारिश हुई है। हालांकि जितनी देर बारिश हुई काफी तेज रही।  इससे फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अभी आगे चार दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं। तेज बारिश की संभावना है।

संबंधित समाचार