शिव मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गोंडा, अमृत विचार: सावन के चौथे सोमवार पर जिले के शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, दुखहरननाथ मंदिर, करोहानाथ मंदिर, बालेश्वरनाथ मंदिर समेत जिले के अन्य शिवमंदिरों में हजारों की संख्या में भक्तों ने हर हर महादेव के जयघोष संग भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पुष्प, अक्षत, बेलपत्र, भांग, धतूरा व अन्य सामग्री से पूजन अर्चन कर सुख शांति की कामना की। 

MUSKAN DIXIT (2)

सोमवार को भगवान शिव की आराधना का प्रमुख दिन माना जाता है‌। शास्त्रों में श्रावण मास में इस दिन विधि-विधान के साथ जलाभिषेक करने का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

MUSKAN DIXIT (1)

सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने दूध, दही, शहद, गंगा जल आदि से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया और बेलपत्र, पुष्प, फल, भांग, धतूरा अर्पित कर पूजा-अर्चना की।‌ शहर के ऐतिहासिक दुखहरण नाथ मंदिर, खरगूपुर के बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर व मनकापुर के बाबा करोहानाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से ही जलाभिषेक शुरू हो गया।‌ हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने लाइन लगाकर भगवान का जलाभिषेक किया‌। दोपहर तक जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान मंदिर परिसर समेत आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।

यह भी पढ़ेंः 4 अगस्त का इतिहासः भारतीय गायक और अभिनेता किशोर कुमार का हुआ जन्म

संबंधित समाचार